Categories
Jaipur Rajasthan

world trade park jaipur | wtp park jaipur | वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर

Spread the love

world trade park jaipur

 

जयपुर शहर के जेएलएन मार्ग मालवीय नगर में स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क(world trade park jaipur), आधुनिक आर्किटेक्चर का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो कि दुनिया की खूबसूरत और यूनिक बिल्डिंग्स में पांचवे नंबर पर आता है। आइए जानते है वर्ड ट्रेड पार्क के बारे में विस्तार से|

world trade park architecture

बिल्डिंग का निर्माण कार्य 2009 में शुरू हुआ था जिसे पूरा होने में लगभग 2 साल का समय लग गया था।

20 हजार वर्ग गज के दायरे में फेले और लगभग 500 करोड रुपए से भी अधिक कीमत में बने world trade park jaipur  को जयपुर के इंजीनियर्स के अलावा जापान और जर्मनी की टेक्नोलॉजी की मदद से लगभग अलग-अलग देशों के 60 इंजीनियरों की टीम ने 6 साल में बना कर तैयार किया था।

इस बिल्डिंग को दो अलग-अलग ब्लॉक के रूप में बनाया गया है। यह दोनों ब्लॉक एक पुल के जरिए आपस में जुड़े हुए हैं।

इस पूरी इमारत में नीले रंग के शीशे लगे हुए हैं, जो बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं।

यह पूरी बिल्डिंग मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित है और लगभग सारे ही सिस्टम कंप्यूटराइज्ड है। इस मॉल में एअर कंडीशन, एस्केलेटर, लाइट्स आदि सारे सिस्टम कंप्यूटर से ही ऑपरेट आते हैं और इस पूरे सिस्टम को इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम नाम दिया गया है।

इस मॉल के ऊपरी हिस्से में एक प्रोजेक्टर बना है जो कि वीडियोज को 24 प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाता है। इस प्रोजेक्टर को जापान और जर्मनी के इक्विपमेंट से बनाया गया है।

श्री अनूप बरतारिया इस इमारत के और सीनियर ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

इस बिल्डिंग का उद्घाटन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया था। इसके अलावा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इसकी खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं।

भारत के बीसीआई द्वारा वर्ल्ड ट्रेड पार्क को मॉल ऑफ द ईयर और सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्चर का सम्मान दिया जा चुका है।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क में कुछ परियोजनाएं जिन पर अभी कार्य चल रहा है, जैसे अंडर वाटर रेस्त्रां, क्लासी ऑडिटोरियम, शादी समारोह और पार्टियों के लिए बैंक्विट हॉल और इंटरनेशनल मीडिया सेंटर, वर्ल्ड क्लास लग्जरी रूम के साथ वर्ल्ड ट्रेड पार्क होटल आदि।

 

वर्ल्ड ट्रेड पार्क में सुविधाएं

 

World Trade park में आपको दुनिया के सभी प्रमुख ब्रांड के सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। पर्यटकों के लिए यहां पर अलग-अलग देशों के संस्कृति से संबंधित सामानों के लिए अलग-अलग आउटलेट्स बने हुए हैं।

 

दुबई बाजार

वर्ल्ड ट्रेड पार्क में दुबई बाजार के नाम से एक जगह बनाई गई है, जहां खरीददारी के बहुत से सामान मौजूद हैं। जहां आपकी जरूरत का हर सामान आपको मिल जाएगा।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क में आपको खाने के लिए सब तरह के व्यंजन उपलब्ध है जैसे चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, फास्ट फूड्स आदि जो भी आप खाना चाहते हैं, वह आपको मिल जाएगा।

यहां बच्चों के लिए ढेर सारे खिलौने मौजूद हैं, अलग-अलग तरह के गेम्स जिसे बच्चे एंजॉय कर सकते हैं, वर्चुअल रियलिटी का आनंद लेने के लिए भी सुविधा उपलब्ध है।

इनके अलावा भी बहुत से आउटलेट्स यहां खुले हुए हैं जैसे मैकडॉनल्ड्स, कोस्टा कॉफी, आईफोन आदि ।

World Trade park stores

Streets
Ethnic Street
Roman Street
Oxford Street
Johari bazar
Pyramid Street
Mexican Street
Kids Street
Food street
Dubai bajar
Electronic zone
Fantasy Street
Shops
Women fashion and accessories
Women ethnic wear
Kids fashion and toys
Footwear and accessories
Gift and music
Jewellery and watches
Anchor stores
Sports wear
Saloon
Men fashion and accessories
Luggage
Home decor and handicrafts
Cinema and entertainment
Food and beverages
Ice cream parlour
Coffee shop
Lingerie beauty and skin care
ATM/ money exchange
Electronics and mobile
Eye wear
General fashion
Pub and discotheque
Food court
Multicuisine food court
Playzone
Cinepolis
और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

wtp jaipur map 

 

हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें

taj mahal agra | ताजमहल ! खूबसूरती का एक नायाब नमूना

chokhi dhani jaipur Rajasthan

masala chowk jaipur | मसाला चौक जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.