world trade park jaipur
जयपुर शहर के जेएलएन मार्ग मालवीय नगर में स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क(world trade park jaipur), आधुनिक आर्किटेक्चर का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो कि दुनिया की खूबसूरत और यूनिक बिल्डिंग्स में पांचवे नंबर पर आता है। आइए जानते है वर्ड ट्रेड पार्क के बारे में विस्तार से|
world trade park architecture
बिल्डिंग का निर्माण कार्य 2009 में शुरू हुआ था जिसे पूरा होने में लगभग 2 साल का समय लग गया था।
20 हजार वर्ग गज के दायरे में फेले और लगभग 500 करोड रुपए से भी अधिक कीमत में बने world trade park jaipur को जयपुर के इंजीनियर्स के अलावा जापान और जर्मनी की टेक्नोलॉजी की मदद से लगभग अलग-अलग देशों के 60 इंजीनियरों की टीम ने 6 साल में बना कर तैयार किया था।
इस बिल्डिंग को दो अलग-अलग ब्लॉक के रूप में बनाया गया है। यह दोनों ब्लॉक एक पुल के जरिए आपस में जुड़े हुए हैं।
इस पूरी इमारत में नीले रंग के शीशे लगे हुए हैं, जो बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं।
यह पूरी बिल्डिंग मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित है और लगभग सारे ही सिस्टम कंप्यूटराइज्ड है। इस मॉल में एअर कंडीशन, एस्केलेटर, लाइट्स आदि सारे सिस्टम कंप्यूटर से ही ऑपरेट आते हैं और इस पूरे सिस्टम को इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम नाम दिया गया है।
इस मॉल के ऊपरी हिस्से में एक प्रोजेक्टर बना है जो कि वीडियोज को 24 प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाता है। इस प्रोजेक्टर को जापान और जर्मनी के इक्विपमेंट से बनाया गया है।
श्री अनूप बरतारिया इस इमारत के और सीनियर ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
इस बिल्डिंग का उद्घाटन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया था। इसके अलावा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इसकी खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं।
भारत के बीसीआई द्वारा वर्ल्ड ट्रेड पार्क को मॉल ऑफ द ईयर और सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्चर का सम्मान दिया जा चुका है।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क में कुछ परियोजनाएं जिन पर अभी कार्य चल रहा है, जैसे अंडर वाटर रेस्त्रां, क्लासी ऑडिटोरियम, शादी समारोह और पार्टियों के लिए बैंक्विट हॉल और इंटरनेशनल मीडिया सेंटर, वर्ल्ड क्लास लग्जरी रूम के साथ वर्ल्ड ट्रेड पार्क होटल आदि।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क में सुविधाएं
World Trade park में आपको दुनिया के सभी प्रमुख ब्रांड के सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। पर्यटकों के लिए यहां पर अलग-अलग देशों के संस्कृति से संबंधित सामानों के लिए अलग-अलग आउटलेट्स बने हुए हैं।
दुबई बाजार
वर्ल्ड ट्रेड पार्क में दुबई बाजार के नाम से एक जगह बनाई गई है, जहां खरीददारी के बहुत से सामान मौजूद हैं। जहां आपकी जरूरत का हर सामान आपको मिल जाएगा।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क में आपको खाने के लिए सब तरह के व्यंजन उपलब्ध है जैसे चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, फास्ट फूड्स आदि जो भी आप खाना चाहते हैं, वह आपको मिल जाएगा।
यहां बच्चों के लिए ढेर सारे खिलौने मौजूद हैं, अलग-अलग तरह के गेम्स जिसे बच्चे एंजॉय कर सकते हैं, वर्चुअल रियलिटी का आनंद लेने के लिए भी सुविधा उपलब्ध है।
इनके अलावा भी बहुत से आउटलेट्स यहां खुले हुए हैं जैसे मैकडॉनल्ड्स, कोस्टा कॉफी, आईफोन आदि ।
World Trade park stores
wtp jaipur map