Categories
Ajmer famous temple Rajasthan State temple in rajasthan

महाभारतकालीन श्री पंच कुंड शिव मंदिर पुष्कर अजमेर | Sri panchkund Shiva temple

Spread the love

Sri panchkund Shiva temple – श्री पंच कुंड शिव मंदिर पुष्कर अजमेर 

श्री पंच कुंड शिव मंदिर (Sri panchkund Shiva temple) भगवान शिव को समर्पित है। नाम के अनुरूप इस मंदिर की विशेषता यहां पर बने पांच छोटे कुंड हैं।

मंदिर के विषय में रोचक जानकारियाँ – about the temple

महाभारत की कथा के अनुसार जब पांडव अज्ञातवास में अपना समय व्यतीत कर रहे थे तब वे पुष्कर में इस स्थान पर आए थे और यहां पर उन्होंने पांच कुंड बनाए थे।
इनमें एक कुंड का नाम नाग कुंड है और दूसरे कुंड का नाम भीम का सूर्य कुंड है। और इन दो कुंड के पास में तीन अन्य छोटे कुंड बने हुए हैं।
इस मंदिर में एक छोटा मंदिर हनुमान जी महाराज का भी बना हुआ है, जिसके दर्शन श्रद्धालु यहां पर करते हैं। 
हनुमान जी का मंदिर जहां होता है वहां अधिकांशत है बंदर पाए जाते हैं तो यहां पर भी काफी संख्या में बंदर देखे जा सकते हैं और साथ ही श्रद्धालुओं को बंदरों से सतर्क रहने की सलाह भी दी जाती है।

गोमुख निर्झर – gomukh

श्री पंच कुंड शिव मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक गोमुख स्थान बना हुआ है जहां पर एक गोमुख निर्झर के नाम से एक स्थान है जिससे निरंतर जल प्रवाह होता रहता है। इस गोमुख से यह जल प्रवाह सैकड़ों वर्षो से इसी प्रकार बहता आ रहा है। इस जल प्रवाह का स्रोत क्या है इस बात का पता नहीं चल पाया है।

श्री पंच कुंड शिव मंदिर का दर्शन करने का समय – Sri panchkund Shiva temple timings

श्री पंच कुंड शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है। यह मंदिर सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है और मंदिर के दर्शन सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 तक और शाम को 4:30 से 7:30 तक कर सकते हैं।

श्री पंच कुंड शिव मंदिर मैप –  Shri panchkund Shiva temple map

 

 

हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.