Categories
Jaipur Rajasthan State

masala chowk jaipur | मसाला चौक जयपुर

Spread the love

masala chowk jaipur | मसाला चौक जयपुर

 

मसाला चौक (masala chowk jaipur) जयपुर राजस्थान में राम निवास गार्डन परिसर में ही स्थित है। यहां पर एक प्रकार का खुला, बिना छत का restaurant टाइप का स्थान बना हुआ है जहां पर street food के लिए विभिन्न बूथ बने हुए हैं।

मसाला चौक का अर्थ होता है मसाला जो राजस्थान में विभिन्न प्रकार के मसालों के रूप में प्रसिद्ध है और चौक का मतलब होता है कि एक ऐसा स्थान जहां पर लोग बैठ सकते हैं। यानी मसाला चौक एक ऐसा स्थान जहां पर बैठकर आप स्ट्रीट फूड या खाना खा सकते हैं।

यह स्थान राम निवास गार्डन में अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के पास स्थित है और शहर के बीचो-बीच है। यहां पर देशी और विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है और अधिकांश पर्यटक जो अल्बर्ट हॉल संग्रहालय घूमने आते हैं वे यहां स्ट्रीट फूड का मजा जरूर लेते हैं।

मसाला चौक(masala chowk jaipur) ने जयपुर शहर में अलग-अलग जगह बने हुए स्ट्रीट फूड को एक जगह इकट्ठा करने का काम किया है। यहां आपको वे सभी प्रकार के स्ट्रीट फूड एक जगह मिल जाएंगे जो आपको जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर खाने को मिलेंगे। यहां पर व्यंजनों की एक विस्तृत श्रृंखला है, जो इस मसाला चौक को बेहतर बनाती है। यहां खाने के लिए आपको पानीपुरी, समोसा, सैंडविच, डोसा, चाट, कोल्ड कॉफ़ी, ड्रिंक्स, आइसक्रीम और इसके अलावा भी बहुत से street food इस लिस्ट में आपको मिल जाएंगे।

 

(masala chowk jaipur) प्रवेश शुल्क

 

मसाला चौक में प्रवेश शुल्क ₹10 प्रति व्यक्ति रखा गया है ।

पहले मसाला चौक में प्रवेश निशुल्क था लेकिन यहां अब प्रवेश शुल्क ₹10 प्रति व्यक्ति रखा गया है ताकि अनावश्यक लोग जो केवल मनोरंजन के लिए है आते हैं वह यहां ना आए।

 

(masala chowk jaipur) मसाला चौक में उपलब्ध स्ट्रीट फूड

 

मसाला चौक में आपको खाने के लिए बहुत से भिन्न भिन्न प्रकार के स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे। इस लिस्ट में जो street food शामिल हैं वे इस प्रकार हैं –

मसाला चाय, जलेबी, प्याज की कचोरी, प्रसिद्ध बंगाली चाट, पानी पुरी, समोसा, चपाती सब्जी युक्त राजस्थानी थाली, फालूदा ice cream, इडली, डोसा, पोहा, popcorn, snacks, दही बड़ा, मिर्ची बड़ा, लौकी का हलवा, रसगुल्ले, लड्डू, बर्फी, जयपुर की कुल्फी, मसाला बाटी, मिस्सी रोटी, आलू टिक्की, छोले भटूरे, आलू पराठे, आइसक्रीम, cold और hot coffee, रबड़ी,लस्सी आदि।

 

(masala chowk jaipur)मसाला चौक कैसे पहुंचे

 

मसाला चौक जयपुर के बीचो बीच एक प्रसिद्ध स्थान अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के पास स्थित है, तो यहां पहुंचना बहुत ही आसान है। जयपुर पहुंचने के बाद किसी भी तरह की निजी टैक्सी करके आप यहां पहुंच सकते हैं।

 

(masala chowk jaipur) आसपास देखने लायक जगह

 

मसाला चौक के आसपास काफी पर्यटन स्थल है जैसे कि राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय अल्बर्ट हॉल संग्रहालय मसाला चौक के पास ही स्थित है। इसके अलावा राम निवास गार्डन में घूम सकते हैं, खुली हवा का आनंद ले सकते हैं, कुछ देर आराम कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य पर्यटन स्थल भी है जैसे बिरला मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर आदि।

masala chowk jaipur timings मसाला चौक खुलने और बंद होने का समय

 

सामान्य भोजनालय की तरह मसाला चौक का खुलने का समय सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक का है और बंद होने का समय रात को 9:00 बजे से 10:00 बजे तक है।

(masala chowk jaipur) Map

 

 

हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.