Categories
famous temple Jaipur Rajasthan State temple in rajasthan

akshardham mandir in jaipur rajasthan अक्षरधाम मंदिर जयपुर राजस्थान

Spread the love

akshardham mandir in jaipur rajasthan अक्षरधाम मंदिर जयपुर राजस्थान

 

अक्षरधाम मंदिर जयपुर (akshardham mandir in jaipur) शहर के प्रसिद्ध स्थान वैशाली नगर में स्थित है।

 यह मंदिर हिंदू भगवान श्री नारायण जी को समर्पित है और यह अपनी सुंदर वास्तुकला और नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में पर्यटकों को बहुत ही खूबसूरत और भारतीय वास्तुकला द्वारा निर्मित देवताओं की मूर्तियां देखने को मिलती है।

 

अक्षरधाम मंदिर आधुनिक मंदिर है, जिसे 19वीं और 20वीं शताब्दी के बीच बनाया गया है। यह आधुनिक स्थापत्य शैली का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो पर्यटकों को सहज ही अपनी और आकर्षित करता है।

 इस मंदिर को देखने के लिए पूरे साल श्रद्धालु और पर्यटक यहां निरंतर आते रहते हैं।

 

 मंदिर में प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए हरे भरे वृक्ष और फव्वारे आदि लगाए गए हैं और मंदिर की दीवारों को मूर्तियों के द्वारा सजाया गया है।

 मंदिर में मुख्य मूर्ति भगवान विष्णु की है जिसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से सोने और चांदी के आभूषणों से सजाया गया है।

अक्षरधाम मंदिर जयपुर (akshardham mandir in jaipur) में लोग अपनी आस्था और मनोकामनाओं के साथ आते हैं। यहां पर आने के बाद लोगों को आध्यात्मिक शांति का एहसास होता है और वह समस्त प्रकार के तनाव और चिंताओं से मुक्त होकर मानसिक शांति प्राप्त करते हैं।

 

Map (akshardham mandir in jaipur)

 

हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.